रायपुर । रायपुर जैसे छोटे से कस्बे में रहने वाले ग्राम पंचायत झडोल गाँव जोड़लिया के निवासी भेरूलाल बंजारा के परिवार के साथ घर के बाहर शराब पी रहे लोगों को मना किया कि यहां शराब मत पियो कहीं और जाकर पियो लेकिन लोगों ने यह बात नहीं मानी और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कहने लगे की हमारी गैंग है जो आपको मारेगी और थोड़ी देर में गैंग को बुला लिया कुछ 200 के आस लास लोग थे जिन्होंने भेरूलाल बंजारा वह परिवार के साथ गाली गलौज मारपीट की । इस दौरान गांव के सारे लोग वहां इकट्ठा हो गए जिससे मारपीट करने वाले लोग भाग गए और 2 बाइको को जप्त कर लिया और वहां के रहने वाले सरपंच को भी अवगत कराया । पुलिस थाना रायपुर को भी सूचना दी । मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई । दो बाइको को पुलिस ने जप्त कर लिया । आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गांव के लोगों ने व परिजनो ने पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराई। रायपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ।