भीलवाड़ा । गुलाबपुरा थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर कों गिरफ्त किया हैं जो वांछित था और एक साल साल से फरार चल रहा था । पुलिस ने बताया की थाना प्रभारी पूरण मल के नेतृत्व में अपराधी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया । 22 अक्टूबर 2023 में गुलाबपुरा पुलिस ने एक सफेद रंग की टाटा 407 को अंग्रेजी शराब की कुल 235 पेटी के साथ जब्त कर आरोपित शिवलाल चौधरी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की । आरोपित को नयायालय में पेश किया था । जांच के दौरान आरोपित शिवलाल के विरूद्ध चालान पेश किया गया और धारा 173(3) जाफो में वांछित आरोपित वाहन चालक हीरालाल पिता उदयलाल उम्र 50 साल निवासी विजय सिह पथिक नगर, पुलिस थाना संवीना जिला उदयपुर की तलाश कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।