आर्यिका संघ के सानिध्य में पंपलेट का किया विमोचन
बूंदी. स्मार्ट हलचल|चौगान जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका सत्यमति माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी संसंघ के सानिध्य में दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज एवं श्री आदि सत्य पावन वर्षा योग समिति की ओर से 7 अक्टूबर को जेतसागर रोड स्थित जैन नास्याजी में एक दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। शनिवार को चौगान जैन मंदिर में समाज के पदाधिकारियों ने महोत्सव के पम्पलेट का विमोचन किया। महोत्सव संयोजक अरुण नौसंदा व कपिल पाटनी ने बताया कि महोत्सव के तहत सुबह 10.30 बजे चौबीस भगवान के मंडल विधान की पूजन होगी। सायं 4 बजे बाद श्रीजी की शोभायात्रा नास्याजी जी से प्रारंभ होकर स्मृति कुंज से कलश भरकर वापिस नास्याजी पहुंचेगा। जहां पांडुशिला में श्रीजी के अभिषेक होंगे। इस मौके पर समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, उपाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल, जिनेश पाटनी,दिलीप बाकलीवाल,सुरेंद्र छाबड़ा,प्रद्युम्न पाटनी,ललित गंगवाल,दिनेश पाटनी,ओमप्रकाश बाकलीवाल,विजय पाटनी सहित समाजबंधु मौजूद रहे।


