(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।स्मार्ट हलचल/परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में त्रिदिवसीय दिव्य व भव्य शरदोत्सव का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर 2024 पर्यंत महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
शरदोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 14 अक्तूबर को अपरान्ह 3 बजे संतों व विद्वानों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ होगा।तत्पश्चात संत आशीर्वचन का कार्यक्रम आयोजित होगा।रात्रि 8 बजे से सरस भजन संध्या होगी।जिसमें कई प्रख्यात भजन गायक श्रीराधा कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
15 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन होगा।जिसमें महामंडलेश्वर कार्ष्णि स्वामी गुरुशरणानंद महाराज के अलावा कई प्रख्यात संत, विद्वान एवं धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।तत्पश्चात भजन रस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा 16 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से श्रीधाम वृन्दावन की पंच कोसी परिक्रमा देश के विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ लगाई जाएगी।साथ ही समूचे परिक्रमा मार्ग पर सफाई अभियान श्रीकृष्ण कृपा धाम के भक्त परिकर के द्वारा चलाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।साथ ही संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (भंडारा) आदि के आयोजन भी संपन्न होंगे।
श्रीकृष्ण कृपा धाम के प्रबंधक वासुदेव शरण महाराज ने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।