Homeराजस्थानअलवरशारदीय नवरात्रि आज से घर-घर होगी मां की घट स्थापना

शारदीय नवरात्रि आज से घर-घर होगी मां की घट स्थापना

बानसूर। स्मार्ट हलचल/शारदीय नवरात्रों की शुभ शुरुवात आज यानी 3 अक्टूबर से हो रही है, जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने अपने घरों व मंदिरों में विशेष तैयारी की है। सवेरे शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। इसके बाद अगले नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाएगी। श्रद्धालु व्रत रखेंगे। घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 7 बजकर 22 मिनट तक होगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। आपकों बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन व्रत करने वाले द्वारा व्रत का संकल्प लिया जाता है। इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार 2,3 या पूरे 9 दिन का उपवास रखने का संकल्प लेते हैं।संकल्प लेने के बाद मिट्टी की वेदी में जौ बोया जाता है और इस वेदी को कलश पर स्थापित किया जाता है। कलश को गंगाजल से साफ की गई जगह पर रखा जाता हैं । इसके बाद देवी-देवताओं का आवाहन करतें हैं। कलश में सात तरह के अनाज, कुछ सिक्के और मिट्टी रखकर कलश को पांच तरह के पत्तों से सजातें हैं। इस कलश पर कुल देवी की तस्वीर स्थापित करके दुर्गा सप्तशती का पाठ करतें हैं। अखंड ज्योति प्रज्वलित करतें हैं औंर अंत में देवी मां की आरती करके प्रसाद वितरित हैं।बानसूर कस्बें के प्राचीन कालका माता मंदिर,हमीरपुर के मनसा माता मंदिर और चूला के सुंदरी माता मंदिर सहित क्षेत्र के अनेक माता के मंदिरों में 9 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। नवरात्रों में श्रद्धालु इन मंदिरों में अपने जात जड़ूले उतरवाएंगे। नवरात्रों में श्रद्धालु पैदल जाकर ध्वज चढ़ाते हैं। नवरात्रों में मंदिर भजन कीर्तनों की आवाज से गुंजायमान हो उठतें है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES