भीलवाड़ा । माँ दधिमथी मंदिर में 10 दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा में बताया कि माताजी दधिमथी के मंदिर आजादनगर भीलवाडा में शारदीय नवरात्रि का आरम्भ 22 सितंबर 2025 से होगा, जिसमें घटस्थापना और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी, साथ ही विभिन्न मंदिर कार्यक्रमों और भक्तों के लिए पूजा-पाठ का विशेष आयोजन होगा। यह 10 दिनों का होगा, जो कि चतुर्थी तिथि की वृद्धि के कारण हुआ है, और इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो धन-समृद्धि का प्रतीक है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह अभिषेक, हवन ,पोठावना ओर भजन होंगे।


