मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
भीलवाड़ा जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ बंक्यारानी माताजी में रविवार को घटस्थापना होगी शारदिय नवरात्रि की तैयारियां तेज हो गई है पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है बंक्यारानी माता जी का विशेष श्रृंगार किया गया । पूरे देश प्रदेश से यात्रियों का आना शुरू हो गया है , श्री बंक्यारानी मातेश्वरी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष देवीलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार दोपहर को 12:00 बजे विधि विधान के साथ पंडितों के मंत्रोच्चार के द्वारा हवन पूजन करते हुए घट स्थापना अपने की जाएगी । इस दौरान पूरे नवरात्रि महोत्सव में पूरे देश भर के यात्री ढोल नगाड़े के साथ यात्री नाचते गाते हुए बंक्यारानी मातेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं । इस दौरान यहां पर रोजाना भजन संध्या सहित कई धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे ।


