पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले एक युवक ने अपनी बीमारी से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।
प्रताप नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की नंद भंवर सिंह पिता नारायण सिंह जो की मूल रूप से कोटडी शाहपुरा और हाल पटेल नगर निवासी है।युवक ने गुरुवार को विषाक्त का सेवन कर लिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहा युवक ने आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड दिया।
शुक्रवार को थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनो ने बताया की नंद भंवर पिछले करीब 10 महीनो से शारीरिक बीमारी से पीड़ित चल रहा था इसी से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया है ।