रोहित सोनी
आसींद । बदनोर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुराज के शारीरिक शिक्षक शराफत खा पठान के सेवानिवृति विदाई समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामकृष्ण वर्मा ने की । वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा किया। आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा कि गई। वही कहा कि राजकीय सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा । आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। पूर्व प्रधानाचार्य गणेश मेहता ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। सुराज स्कूल में छात्रों के अच्छी संख्या में नामांकन शत प्रतिशत उपस्थिति व बेहतर परिणाम वाकई काबिले तारीफ रहा है। पूर्व प्रधानाध्यापक मुमताज मोहम्मद ने कहा कि यह एक ऐसे शख्स है जो तहसील में क्या पूरे जिले में कार्यग्रहण से लेकर सेवानिवृत्ति तक 32 वर्ष सुराज विद्यालय में ही सेवा दी है, 1 अगस्त 1992 से 30 जून 2024 तक सूराज स्कूल में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्य किया है। विद्यालय में बालक बालिका शिक्षा के प्रति समर्पण व सराहनीय राजकीय सेवा का बदौलत ही आज ग्रामवासियों का शारीरिक शिक्षक के प्रति सम्मान व छात्र-छात्राओं की आंखों में आंसू देखने को मिले हैं। गुरु की आत्मीयता के कारण ही यह सब देखने को मिल रहा है। इसी दौरान विद्यालय शिक्षक और गणमान्य लोग द्वारा सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक को माला पहना कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्रा और गणमान्य लोग द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिये गये।