जे पी शर्मा
बनेड़ा – नगर पालिका क्षेत्र के मानपुरा बस्ती में जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुलिया हादसे का सबब बन सकता है । इन्दिरा कोलोनी से बरण नानुदिया सम्पर्क सड़क से मानपुरा की और जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़ा गड्ढा पडा हुआ है। जो कि कभी हादसे का सबब बन सकता है ।


