मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगरोप से भोली के तालाब तक पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के चलते सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं।एक साल पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का कार्य करवाया था।लेकिन 4 माह के भीतर ही डामर सड़क से पूरी तरह उखड़ गया है।पिछले 6 महीना से लोगों को क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।लोगों ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेका कर्मियों ने सड़क की मरम्मत करते समय डामर की गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा था।इस कारण 3 महीने के बाद ही डामर उखड़ने लग गया था।भोली गांव से गुजर रही सड़क के मुख्य चौराहे पर जगह-जगह दो फिट से भी गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन लोगों के साथ हादसे हो रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति गिरकर चोटिल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया था। आए दिन हो रहे इन हादसों से लोग परेशान हो रहे हैं वहीं राजगीरों की जिंदगी खतरे में पड़ी हुई है।लोगों ने बताया कि यह मार्ग करीब 10 से 15 साल पहले बनाया गया था उसके बाद इस मार्ग पर विभाग द्वारा महज पेचवर्क करके खानापूर्ति कर दी जाती है।ग्रामीणों ने सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग की है।