भीलवाड़ा । रायपुर थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर को पकड़ा है जिसने 19 अप्रैल 2025 को घर के बाहर खड़ी बाइक चुराई थी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार लूट, डकैती, चोरी ओर नकबजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । नाकाबंदी और रात्रि गश्त के दौरान प्रभावी चैकिंग की जा रही है । इसी के अंतर्गत सहाड़ा एएसपी रोशन लाल के निर्देशन और गंगापुर वृताधिकारी के सुपरविजन में रायपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में टीम का गठन किया । रायपुर थाना पुलिस ने स्मार्ट हलचल को बताया की 19 अप्रैल को प्रार्थी कुलदीप सिंह ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवा बताया की कोशीथल में घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर चुरा कर ले गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर बाइक चोरों की तलाश शुरू की । टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बाइक चोर बदमाश दिलीप रैगर निवासी कुंडेली थाना देवगढ़ जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की बाइक को जप्त किया । पुलिस द्वारा आरोपित सख्ती से पूछताछ की जा रही है जिससे वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके ।