वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । शहर में वाहन चोरी की वारदाते बढ़ रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है । एसपी श्याम सिंह के निर्देशन और ए एस पी विमल सिंह नेहरा , सी ओ सिटी देशराज गुर्जर के सुपरविजन में कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा है जिसने आधा दर्जन वारदाते करना कबूल किया है । थाना अधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया की शातिर वाहन चोर फारूक उर्फ मोहम्मद फारूक उर्फ सुलतान पिता इशाक मोहम्मद निवासी सिलावटो की मस्जिद के पास शाहपुरा को गिरफ्तार किया गया है । यह बदमाश कई एक्टिवा और ऐसे वाहन चूरा चुका है जो एक मास्टर चाबी अपने पास रखता है और उसी से वाहन पर भी हाथ साफ करता है। आरोपी से पुलिस ने 6 वाहन भी बरामद किए है । यह वाहन इस चोर ने राजेंद्र मार्ग स्कूल के पास से एक, गांधी वाटिका सेशन कोर्ट के बाहर से एक, बालाजी मार्केट में बालजी मंदिर के बाहर से दो वाहन और माली खेड़ा के अलावा सेवा सदन रोड से एक वाहन चुराना कबूल किया है । पुलिस द्वारा सख्ती से वाहन चोर से पूछताछ की जा रही है जिससे की अन्य भी और कई वारदाते खुलकर सामने आ सके । कार्यवाही में थानाधिकारी दिनेश कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल अशोक सैनी, कांस्टेबल संजय जीनगर और समय सिंह शामिल थे ।