तसवारिया बांसा । क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति शाहपुरा के नयी कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए । जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ समाजबंधुओं की उपस्थिति में निम्न पदाधिकारियों एवं आंमत्रित सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सर्वसम्मति से किया गया ।
अध्यक्ष – श्री भंवरलाल धमाणिया
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री उंकारलाल कांकर
उपाध्यक्ष – तुलसीराम देवतवाल
सचिव – कैलाश डौराया
कोषाध्यक्ष – राजेन्द्र देवतवाल
सहसचिव – राजेश मांडेला
मंत्री – महावीर तलायचा
एवं आंमत्रित सदस्य-
महावीर कांकर, सत्यनारायण कांकर, रामलाल बधानिया, सांवरलाल बधानिया , सांवरलाल मांडेला , कल्याण डूंगरवाल, सांवरलाल मेहरावंडिया, महावीर धमानिया को चुना गया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि चुनाव विकास समिति के संविधान के अनुसार विधि विधान से सम्पन्न करवाया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण कुमावत प्राचार्य, रामनारायण भदाणिया, निवर्तमान अध्यक्ष शिवराज ओस्तवाल , श्रवण मांडेला , कैलाश दोबलदिया आदि समाजबंधु उपस्थित थे ।