शाहपुरा । क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति शाहपुरा के तत्वावधान में 23 जनवरी, बसंत पंचमी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों के लिए आम सभा का आयोजन किया गया, सचिव कैलाश डोराया ने बताया कि समिति अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया जिसमें सत्यनारायण भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सभा की शुरुआत की गई, मीटिंग में धानेश्वर चौखला भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिले के 150 गांवों के समाज बंधु उपस्थित हुए और सभी ने अपने अपने विचार रखे, संयोजक शिवराज ओस्तवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित कुल 35 वर -वधु जोड़ों का विवाह किया जायेगा ,जिसके लिए समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया और जिम्मेदारियां तय कि गई । जिसमें मुख्य अनुशासन समिति का प्रमुख पूर्व धानेश्वर चौखला अध्यक्ष तेजमल जाखड़ को नियुक्त किया गया । आज की आम सभा में युवाओं में जोश देखा गया , वर पक्ष को समिति द्वारा वर के कपड़ों का वितरण किया गया । समिति सहसचिव राजेश मांडेला ने बताया कि समाज ने निर्णय किया कि 17 जनवरी को सभी पंजीकृत वधुओं व तुलसी माता का सामूहिक लग्न- पत्रिका समिति द्वारा छात्रावास प्रांगण शाहपुरा में लिखा जायेगा जिसमें सभी वर – वधु पक्ष को उपस्थित रहना आवश्यक है । समाज के भामाशाहों ने आज भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और सहयोग का पुरा भरोसा दिलाया । शिक्षाविद डॉ सत्यनारायण कुमावत ने उद्बोधन में बताया कि भारत सरकार भी महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें रही है तो क्यों नहीं हम भी बालिका शिक्षा को ध्यान में रखकर आज के समय में सभी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करना चाहिये और बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए। धानेश्वर चौखला अध्यक्ष सत्यनारायण कांकर व कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मेहरावंडिया ने समाज को आश्वस्त किया कि चौखला समिति सभी गांवों- गांवों में जाकर सभी को जागरूक करेंगे समिति कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देवतवाल ने अब तक की आय व्यय का ब्यौरा दिया। अंत में अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया ने समाज से आव्हान किया कि सभी समाज बंधु अधिक से अधिक तन मन धन से सहयोग करेंगे और सभी का आभार प्रकट किया ।













