Homeभीलवाड़ाक्षत्रिय कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आगाज

क्षत्रिय कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आगाज

शाहपुरा- क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति शाहपुरा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जनवरी को होगा समिति अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह व 33 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। 111 कलशों की धुमधाम से कलशयात्रा निकाली गई साथ ही थाम स्थापना भी की गई एवं सभी वधू पक्ष ने भात पहरावणी की रश्म निभायी जिसमें हजारों समाज के महिला पुरूषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया साथ ही कल 23 जनवरी को तुलसी विवाह व 33 कन्याओं का विवाह सम्पन्न होगा।आयोजन के विशिष्ट भामाशाहों का भी सम्मान किया जायेगा और वर्ष 2024-25 की विशेष प्रतिभाओं का भी मंच द्वारा सम्मान किया जायेगा मिडिया प्रभारी डॉ ओमप्रकाश मांडेला ने जानकारी दी कि समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, रामेश्वर बम्बोरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा, डॉ महेंद्र कुमावत प्रदेशाध्यक्ष ओ बी सी मोर्चा भाजपा , मुकेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष शिल्प कला बोर्ड एवं अन्य स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधि भी अतिथि होंगे संयोजक शिवराज ओस्तवाल ने बताया कि कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा सुबह 6.00 बजे बारात आगमन महाविद्यालय मैदान में , अगवानी 7.00 बजे ,निकासी 8.15 बजे , तोरण 9.15 बजे कुमावत छात्रावास, पाणिग्रहण संस्कार 10.15 बजे वैवाहिक स्थल पर होंगे ,साथ ही छात्रावास में नवनिर्मित 5 कमरों का लोकार्पण भी किया जायेगा,उसके बाद मालिनी वाटिका में अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे शाम को 4.15 बारात को विदाई कार्यक्रम होगा ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES