पूर्व धानेश्वर चौखला अध्यक्ष रामनारायण देवरिया ने छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की ।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )कुमावत समाज छात्रावास संस्थान शाहपुरा की बैठक छात्रावास भवन उम्मेद सागर रोड शाहपुरा में संपन्न हुई। वार्षिक बैठक में प्रथम तल पर निर्मित हुए पांच कमरों एवं सामान्य वार्षिक आय व्यय का ब्योरा सार्वजनिक किया गया।नवनिर्मित कमरों में प्रवेश हेतु स्वीकृति का प्रस्ताव रख कर अनुमोदन किया। पूर्व धानेश्वर चौखला अध्यक्ष राम नारायण भदाणिया देवरिया ने एक कमरे के निर्माण की घोषणा की । छात्रावास कमेटी अध्यक्ष भंवर लाल धमानिया ने समाज की ओर से भामाशाह रामनारायण कुमावत का स्वागत सम्मान किया । समाज की आमसभा बैठक रखने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। सभी कमरों में फर्नीचर लगाने के लिए नए भामाशाहों को आगे आ कर सहयोग करने की अपील की गई। महावीर कुमावत सांगरिया के ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शाहपुरा एवं सांवर लाल देवरिया के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष देवरिया बनने पर समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
बैठक में सचिव कैलाश दोराया,उपाध्यक्ष तुलसीराम देतवाल,कोषाध्याल राजेंद्र देतवाल,सांवर, राजेंद्र भदानिया देवरिया, कल्याण डूंगरवाल शंभूपुरा, महावीर कांकर, दिनेश जलान्द्रा शाहपुरा,सांवर मांडेला सूरजपुरा, सत्यनारायण कांकर मुँहला आदि समाजजन उपस्थित थे।