बदनोर। कस्बे के नया बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह सर्किल पर शनिवार शाम शहीद भगत सिंह क्लब के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा व राजगुरु सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित कर श्रदा सुमन अर्पित कर शहादत दिवस मनाया,क्लब के सदस्यों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए,अध्यक्ष ने कहा की आज के दीन भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु, कों लाहौर में फांसी दी गई, इसी लिए आज के दिन शहीद दिवस के तोर पर शहीदो कों शहादत कों याद किया जाता है, कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह क्लब अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद सेन, आपणो व्यापार संगठन अध्यक्ष शिव प्रजापत, नवीन वेद, पारस कोटियाणा, महावीर सिंह, शम्भु सिंह, पवन रांका, पीर चंद्र साहू, आदि मौजूद रहें।


