भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में सट्टे का कारोबार इस कदर फल फूल रहा है की बड़े बड़े नामचीन लोग और हस्तियां भी इस धंधे में लिप्त है । भीलवाड़ा शहर में लाखो करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है। सट्टे के अवैध धंधे का एक नया मामला सामने आया है कोतवाली थाना क्षेत्र से जहां बडला चौराहा पर स्थित एक होटल में लाखो रु सट्टे में दाव पर लगाए जा रहे थे । मुखबिर की सूचना पर आई पी एस प्रोबेशनर उषा यादव, शहर कोतवाल राजपाल ने रविवार देर शाम बडला चौराहे के पास होटल में दबिश दी और वहां से 8 लाख रु की नकदी के साथ होटल मालिक सहित 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । इन लोगो में कई नामचीन लोग शामिल है । सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली थाने लाया गया और आगे की कार्यवाही शुरू की वही शहर में हुई इस कार्यवाही से सटोरियों में हड़कंप मच गया । पकड़े गए आरोपियों में होटल मालिक दीपक भदादा के साथ ही सुमित नरानीवाल , हेमंत पूरी ,नारायण जाट , अजय सिंह , विकास गीला , बजरंग माली , भेरूलाल , राजू केसवानी , सौरभ माहेश्वरी , विष्णु सोनी , बालमुकुंद सोनी, प्रवीण इनानी , इंद्रमल गुजर शामिल है ।


