Homeराज्यउत्तर प्रदेशदस साल बड़े पति से तंग पत्नी ने दी सुपारी.प्रेमी संग रच...

दस साल बड़े पति से तंग पत्नी ने दी सुपारी.प्रेमी संग रच डाली खौफनाक हत्या की साजिश

प्यार,पैसा और साजिश:

 

स्मार्ट हलचल यूपी/लखनऊ। मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने 10 साल बड़े पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। इस वारदात के पीछे करोड़ों की संपत्ति, पति-पत्नी के बीच उम्र का फासला और पत्नी के प्रेम संबंध मुख्य कारण बने। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि 17 नवंबर को सौंख रोड स्थित नगला माना में बाइक सवार बदमाशों ने उमेश नामक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। 25 नवंबर को पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों में हत्या करने वाले अजय और कुनाल के अलावा मृतक की पत्नी नेहा और उसका प्रेमी पवन शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नेहा और उमेश की शादी में उम्र का अंतर तनाव की वजह बना हुआ था।

नेहा के परिजनों ने उमेश की करोड़ों की संपत्ति देखकर यह शादी करवाई थी। लेकिन पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। इस बीच पवन से नेहा की नजदीकियां बढ़ीं, और दोनों ने उमेश को रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई।

कैसे रची गई साजिश?

हत्या की सुपारी आठ लाख रुपये में तय हुई थी। पवन और सुपारी किलर कई बार उमेश की रेकी करने के बावजूद वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। इसके बाद नेहा ने खुद हत्या में मदद करने का फैसला किया। उसने 18 नवंबर को मायके जाकर पति उमेश से फोन पर लगातार बात की और उसकी लोकेशन हत्यारों को बताई। 19 नवंबर की सुबह सटीक लोकेशन पाकर हत्यारों ने उमेश को उसके घर के पास ही गोली मार दी।

वीडियो ने खोली साजिश की पोल

हत्या से पहले हत्यारों ने नेहा से एक वीडियो बनवाया, जिसमें उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से पति की हत्या करवा रही है। इस वीडियो के अलावा पुलिस ने कॉल डिटेल से भी साजिश का खुलासा किया। नेहा ने पति को हटाकर प्रेमी पवन से शादी करने की योजना बनाई थी।

अब यह वारदात प्यार, लालच और बेवफाई की एक खौफनाक कहानी बनकर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES