भीलवाड़ा । चैत्र कृष्णा सप्तमी शुक्रवार 21 मार्च को शीतला सप्तमी महापर्व मनाया जाएगा श्रीधर पंचांग के अनुसार पंडित पीयूष दाधीच शास्त्री ने बताया कि शीतला माता का पूजन का ब्रह्म वेला से प्रातः 11:00 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा है रांधा पौवा छठ गुरुवार को किया जायेगा धार्मिक मान्यता अनुसार शीतला माता पूजन के लिए ठंडे वार को अधिक महत्व दिया है पूरे दिन भर ठंडा भोजन ही किया जाता है माता के पूजन घर परिवार में सुख समृद्धि प्राप्त होकर असाध्य रोग से मुक्ति मिलती हैं ।