भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में इस बार शीतला सप्तमी के लिए गाय के मांस यानी बीफ से निर्मित सामग्री बाजार में बिक रही है । शीतला सप्तमी पर तलने वाली सामग्री में अब गौ मांस का उपयोग हो रहा है । भीलवाड़ा में जेक लिंक्स नामक अमेरिकन कंपनी की खाद्य सामग्री बाजार में बिक रही है । हिंदू त्योहारों पर गौ मांस से निर्मित खाद्य सामग्री बेचना हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है लेकिन बेचने वाले भी धड़ल्ले से बेच रहे है जिसे प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है और न कोई कार्यवाही कर रहा है । भीलवाड़ा में होली के पावन हिन्दू त्यौहार पर बाजार में धड़ल्ले से बिक रही BEEF गोमांस से निर्मित अमेरिकन कम्पनी की खाद्य सामग्री पर कड़ा एतराज जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार हनुमान अग्रवाल ने जिला प्रशासन से इस गंभीर विषय पर तत्काल जाँच करके दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है । अग्रवाल ने बाजार में बिक रही इस खाद्य सामग्री की थैली के फोटो भी जारी करते हुए सभी हिन्दुओं से अपील की है कि इस सामग्री का उपयोग अपने घरों में नहीं करें ।