दिलीप जैन
स्मार्ट हलचल ,चौमहला| सहित क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को शीतला सप्तमी का पर्व मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं में ठंडे व्यजनों से शीतला मां की पूजा अर्चना कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
चौमहला कस्बे में के राम मंदिर परिसर में स्थित शीतला माता मंदिर में अल सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही,माता की पूजा के लिए सुबह 3 से ही महिलाएं सज धज कर मंदिर पर पहुंचना शुरू हो गई थी मंदिर पर सुबह से ही पूजा करने का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक चला इससे पूर्व सोमवार शाम को माता की पूजन के लिए महिलाओं ने बसोडा व पकवान बनाये ।
बसोडा, पकवान व कंकु हल्दी ,चावल आदि से माता जी की पूजन कर घर परिवार में सुख समृद्धि लिए कामना की ।क्षेत्र में साल में एक बार सितला सप्तमी को माता जी की पूजा की जाती है पूजन करने के बाद महिलाएं घर आकर दरवाजे के बाहर स्वास्तिक व अपने हाथ के निशान बनाती है जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहे ।परिवार के सभी सदस्यों ने सोमवार को ठंडा भोजन किया। महिलाओ ने कतार में लग कर शांति पूर्वक पूजा की । तिथियों में असमंजस की स्थिति के चलते कई गावो में सोमवार को भी सीतला सप्तमी का पर्व मनाया गया। कस्बे में अधिकतर महिलाओं ने सोमवार को सीतला माता का पूजन किया।