Homeभीलवाड़ाशीतला अष्टमी पर कोटड़ी श्याम संग केसर व 300 किलो गुलाब पत्ती...

शीतला अष्टमी पर कोटड़ी श्याम संग केसर व 300 किलो गुलाब पत्ती व फूलों से होली खेलेंगे भक्त

महिलाएं व पुरुष भक्त एक साथ ठाकुर जी संग होली खेलते हैं मंदिर परिसर में
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्रीकृष्ण धाम कोटड़ी श्याम दरबार में मथुरा वृंदावन की तरह कल बुधवार को शीतला अष्टमी पर्व पर भक्त प्रभु श्री चारभुजा नाथ संग केसर व 300 किलो गुलाब पत्तियों से होली खेलेंगे, गुलाब का फूल मंदिर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।
पुजारी मनीष पाराशर ने बताया रंगोत्सव पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा । आज मंगलवार को शीतला सप्तमी पर रांदा पोवा कर कई तरह के पकवान बनाए जाएंगे । कल बुधवार को शीतला अष्टमी पर ठाकुर जी को 10:15 बजे ठंडे पकवानों का भोग धराने के बाद रंगोंत्सव मंदिर परिसर में शुरू होगा । रंगोत्सव मनाने के लिए ठाकुर जी रजत आभूषण उतारकर सामान्य सफेद वस्त्रों में होली खेलेंगे । होली महोत्सव में कस्बे सहित दूर-दूर से भक्त ठाकुर जी संग होली खेलने पहुंचते हैं । बंता दे कि भीलवाड़ा जिले का कोटडी एकमात्र कस्बा है जहां श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन व बरसाने की तरह प्रभु संग होली खेलते हैं । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व भक्तजन दिन भर मौजूद रहते हैं ।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया ठाकुर जी संग होली खेलने के लिए चित्तौड़, भीलवाड़ा, राजसमंद व देवली सहित दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। रंगोत्सव प्रातः 10 बजे शुरू होगा जो दोपहर 3 बजे तक खेला जाएगा। रंगोत्सव में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार लेहरु दास वैष्णव‌ व गोकुल शर्मा होली के भजनों की प्रस्तुति देंगे ।

ग्रामीणों व चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की और से 1000 लीटर दूध से मीठा व चरका ओलिया बनाया जाएगा। हलवाई अनिल काबरा ने बताया 100 किलो माखन मिश्री, 3000 किलो पापड़, चिप्स व तलनी, मालपुए, सागर चक्की, मठड़ी, सौंठ पाक, ड्राई फ्रूट बर्फी, विभिन्न फलों के जूस, आइसक्रीम, कुल्फी, फल फ्रूट व केसरिया ठंडाई का भोग लगाकर भक्तों में वितरण की जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -