भीलवाड़ा । जिला कलक्टर नमित मेहता ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। 14 जनवरी से 16 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। कलक्टर ने बताया कि संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि आदेश की अक्षरशः पालना करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा संचालन करता मिला तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।