Homeराजस्थानभरतपुर करौलीअग्रवाल समाज समिति एवं शेल्बी अस्पताल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर...

अग्रवाल समाज समिति एवं शेल्बी अस्पताल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर 19 मार्च को

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी।अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी चिकित्सा समिति की मिटिंग 14 मार्च मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में सुरेश गुट्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।चिकित्सा समिति संयोजक राजेन्द्र अकाउंटेंट ने बताया कि मिटिंग में अग्रवाल समाज समिति एवं हड्डी रोग एवं घुटना प्रत्यारोपण विश्व विख्यात शैल्वी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 मार्च रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। शिविर संयोजक घनश्याम बजाज व इन्द्रलाल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में शैल्वी अस्पताल जयपुर के हड्डी रोग व घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ दीपक सैनी व उनकी टीम द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाऐगा।

चिकित्सा शिविर में रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी नन्द किशोर अभिकर्ता व मनीष जीवली को दी गई। स्मृति चिन्ह की जिम्मेदारी अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र बुकसेलर को दी गई। प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सतीश महसवा एडवोकेट को दी गई। मरीजों को जांच व्यवस्था में सहयोग की जिम्मेदारी वीरेंद्र आर्य, डॉ लक्ष्मण गुप्ता को दी गई।मिटिंग में अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल, महामंत्री बाबूलाल कुनकटा, अशोक मंगल, मनीष, सहित चिकित्सा समिति सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -