Homeभीलवाड़ारोपा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमराई ग्रामीण भड़के

रोपा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमराई ग्रामीण भड़के

रोपां (अजीज भाटी)। क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था पर ग्रामीण भड़क उठे। विधायक मीणा से ठेका निरस्त कर समस्या के समाधान की पुरजोर मांग की गई। भाजपा रोपा नगर अध्यक्ष शंकर लाल जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत रोपां में पेयजल योजना जो कि रोपां से भरणीकलां तक हैं। जिसको ग्राम की बिना सहमति के विभाग ने ठेके पर दे दिया गया। जो कि जन हित में नहीं हैं। 3 महीने से योजना फैल हैं। ठेकेदार द्वारा समय पर मोटर ठीक नहीं करना, लीकेज नहीं निकलवाना, नल सप्लाई समय पर नहीं करना, समय पर काम नहीं करने का ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं। विधायक गोपीचंद मीणा से मांग कि तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निर्देश देकर ठेका निरस्त करने की मांग की गई। वहीं विधायक गोपीचंद मीणा से मांग करते हुए समाधान करवाने की मांग की।

RELATED ARTICLES