भीलवाड़ा । लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा ने शाहपुरा जिले के बनेडा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( सीबीईओ) को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती अरुणा गारु द्वारा बनेडा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में बताया की जिला मुख्यालय पर लोकसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रतिशत 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक करवाया जा रहा है। इस स्थानीय कार्यालय के आदेश अनुसार आपके ब्लॉक में प्रोजेक्टर के साथ लैपटॉप एवं उनको ऑपरेट करने के लिए कार्मिक एवं एक ब्लॉक प्रभारी के नाम भिजवाने के लिए आदेशित किया गया था लेकिन आपके कार्य से प्राप्त सूची के आधार पर स्थानीय कार्यालय के आदेश के अनुसार 14 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल पर तीन कार्मिक एवं एक सेट ही प्राप्त हुआ चुनाव कार्य अति आवश्यक श्रेणी में होने पर भी आपके ब्लॉक से किसी भी अधिकारी एवं कार्मिक द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया एवं ब्लॉक स्तर से किसी भी प्रकार की मॉनिटरिंग नहीं की गई। जिस कारण 14 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल पर प्रबंधन काटने उत्पन्न हुई इस प्रकार के कार्य शैली उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण राज के कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाती है । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गारु ने बनेड़ा सीबीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 18 अप्रैल को व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं और अगर व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासन पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने की चेतावनी दी है ।