भीलवाड़ा । प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचे । चित्तौड़ से वापसी में जयपुर जाते समय निंबाहेड़ा खुर्द, गंगरार और भीलवाड़ा जिले के रायला में पंचायत समिति और ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान पंचायत भवन के अहाते में बड़े पैमाने पर गंदगी मिलने पर सरपंच और प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए । वही क्षेत्र में स्वच्छता का अभाव देखकर उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देने, समयबद्ध कार्य योजना बनाने तथा नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए और कहां हमारी सरकार राजस्थान में यह निरंतर सुनिश्चित कर रही है कि प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सुशासन और सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता उच्चतम मानकों के अनुरूप हो। जन सामान्य को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।