राजेश कोठारी
करेड़ा । करेड़ा में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक समान समारोह एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर करेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली के शिक्षक संपत लाल खटीक (व्याख्याता) को शिक्षा के क्षेत्र में तथा विद्यालय गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर करेड़ा ब्लॉक पर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा शिक्षक संपत लाल खटीक को प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो देकर साफा पहनाया तथा 5100 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। नारेली के शिक्षक संपत लाल खटीक सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम करेड़ा में मुख्य अतिथि प्रधान राजेंद्र प्रसाद सरगरा रहे वही अध्यक्षता उपप्रधान सुखलाल गुर्जर,विशिष्ट अतिथि सीबीईओ जगनारायण सिंह,गोपाल महात्मा आदि रहे। इस कार्यक्रम में संपत लाल खटीक व्याख्याता राउमावि,नारेली एवं अनिल सोनी अध्यापक का शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया गया
प्रधान राजेंद्र प्रसाद सरगरा ने कहा कि गुरु का संसार में सबसे बड़ा पद है। गुरु ही बच्चों का सही मार्गदर्शक है। इतना ही नहीं गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु से प्राप्त शिक्षा से ही हर व्यक्ति जीवन में ऊंचाइयों पर चढ़ता है और सही मार्ग पर चलकर जीवन जीता है। बिना गुरु की शिक्षा और गुरु के जीवन अंधकार के समान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नैतिक शिक्षा की कमी से बच्चों में संस्कार के साथ नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है। ऐसे में उन्होंने सभी गुरुजनों से बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाने पर जोर दिया, ताकि आने वाली पीढ़ी का जीवन उज्वल हो सके।सीबीईओ जगनारायण सिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों का शील्ड,प्रशस्ति पत्र,माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इससे पहले अतिथियों का भी अभिनंदन किया गया।