भीलवाड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र बड़वा के नेतृत्व में गोपाल लाल अग्रवाल अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांथल के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई मारपीट व लूटपाट के प्रयास के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया । जिला मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी ने बताया कि संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक से अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति ना हो।
इस दौरान जिला सभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि सुशील जाट पीड़ित शिक्षक गोपाल लाल अग्रवाल सुवाणा उपशाखा अध्यक्ष विनोद झंवर उपशाखा मंत्री ओम प्रकाश सुथार शहर अध्यक्ष बसंत पोरवाल ,सत्यनारायण मंत्री, प्रेम कुमार व्यास, दिनेश चंद्र शर्मा, हरिश सिंह ,अनिल आसोपा ,प्रदीप कुमार मेहता दिनेश सोमानी, दिनेश सोमानी, लक्ष्मी लाल श्रोत्रिय, भगवान सिंह , सुरेंद्र सिंह ,पवन भट्ट, सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।


