भीलवाड़ा । पुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला को समाप्त कर लिया घटना रविवार रात की है । चचेरा भाई खाना खाने के लिए बुलाने गया तो शव को फंदे से झूलता देखा इससे उसके होश फाख्ता हो गए । शोर शराबे पर अन्य परिजन भी वहां पहुंचे और शिक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी । पुर थाना पुलिस के अनुसार नगर में छात्रावास के पास रहने वाले निजी स्कूल के शिक्षक 34 वर्षीय अभिषेक गहलोत ने रविवार रात अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना का पता तब चला जब अभिषेक का कजिन भाई उसे खाना खाने के लिए उसके कमरे में गया तो अभिषेक फंदे से लटकता मिला । शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे और अभिषेक को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।