राजेश कोठारी
करेड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ,उप शाखा करेड़ा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानान्तरण, विभिन्न संवर्गों की डीपीसी करने, संविदा शिक्षकों को नियमित करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई है। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल आमेटा,शाखा अध्यक्ष रामचंद्र योगी, मंत्री चंद्रवीर सिंह कोषाध्यक्ष लादू लाल वैष्णव, श्याम लाल खटीक, विरेन्द्र सिंह ,पवन कुमार आचार्य,सोनू कुमावत, राकेश कुमार, मोती लाल सहित क्षेत्र के शिक्षक उपस्थित थे।