राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला बैठक संपन्न
भीलवाड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- प्रताप नगर भीलवाड़ा में संपन्न हुई जिसमें शिक्षकों के स्थानांतरण सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर संपूर्ण जिले से आए शाखा अध्यक्ष एवं मंत्रियों की उपस्थिति में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या ने की। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश शर्मा (प्रदेश उपसभाध्यक्ष) थे। शर्मा ने कहा कि पारदर्शिता के साथ उपशाखाओं के चुनाव 31अगस्त तक पूर्ण कर लें। आपकी समस्त समस्याओं का समाधान इस आंदोलन के माध्यम से अतिशीघ्र कर लिया जाएगा। समस्त उपशाखओं द्वारा संगठन की वार्षिक गतिविधियों का संचालन समय-समय पर करने के निर्देश प्रदान किए । बैठक में विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुरेश चंद्र बड़वा,जिला संगठन मंत्री रामस्वरूप सुथार,जिला सचिव (प्राथमिक शिक्षा) रमेशचंद्र वैष्णव जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल काबरा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, दिलीप सिंह चुंडावत, रायपुर शाखा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, सहाडा उपशाखा अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, मंत्री विभुराज सिंह, अजीत सिंह, मांडल शाखा मंत्री ईश्वर सिंह, करेड़ा शाखा अध्यक्ष रामलाल योगी, कोषाध्यक्ष लादू दास वैष्णव, रामेश्वर लाल आमेटा, नानूराम वैष्णव, पंकज जैन, बसंत पोरवाल सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।