राजेश कोठारी
करेडा । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा करेड़ा की बैठक का आयोजन रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेड़ा के सभागार में आयोजित किया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता पोखर लाल गुर्जर प्रदेश सह संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में संस्कारवान शिक्षा ,नैतिक मूल्यों का विकास, भारतीय संस्कृति का संरक्षण ,मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ आदि विषयों पर विचार अभिव्यक्त किए। जिला प्रतिनिधि श्री रामेश्वर लाल आमेटा ने शिक्षक समस्याओं के निवारण पर पर अपने विचार अभिव्यक्त किये।बैठक की अध्यक्षता उप शाखा सभा अध्यक्ष श्री राधेश्याम जीनगर ने की। उप शाखा अध्यक्ष रामचंद्र योगी ने क्रियात्मक सत्र में उप शाखा के कार्यों के बारे में जानकारी दी ।मंत्री चंद्रवीर सिंह ने संगठन के कार्यों पर अपने विचार अभिव्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन लादू दास वैष्णव ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे।