रोहित सोनी
आसींद । अध्यापक के द्वारा छात्रा के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया। पूरा मामला शंभूगढ़ थाना क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बारनी स्कूल से जुड़ा है। जहा टीचर ने कक्षा 7 की छात्रा की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्रा बेहोश हो गई। जिससे शंभूगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद परिजन छात्रा को निजी हॉस्पिटल बिजयनगर ले गए। बारनी निवासी हर लाल नायक ने मामले की रिपोर्ट शंभूगढ़ थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी संजू नायक 12 साल बारनी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। लंच के समय संजू ने अपने चाचा की लड़की रामकरणी के साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद वे दोनों पानी पीने जा रही थी। इसी दौरान टीचर कैलाश शर्मा ने संजू की पीठ पर हाथ से मारी। जिसके बाद संजू नीचे गिर गई और बेहोश हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया की रामकरणी चिल्लाई,लेकिन कोई टीचर वहां मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद ग्रामीण स्कूल में इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे और संजू को बिजयनगर ईलाज के लिए ले गए। इस बीच टीचर कैलाश शर्मा वहां से भाग गए। शंभूगढ़ थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इधर मारपीट का मामले गांव में आग की तरह फैल गया जिसके बाद ग्रामीण और विभिन्न संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और सोमवार को स्कूल के बाहर गेट पर तालाबंदी कर दी। तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुरडा सत्यनारायण नागर ने शिक्षक कैलाश शर्मा को APO कर दिया हे। अब पूरे मामले की जांच गुलाबपुरा पुलिस उपअधीक्षक जितेंद्र सिंह कर रहे हैं ग्रामीणों ने शिक्षक को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है। वही शिक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि मुझ पर लगे आरोप निराधार हैं पुलिस मुझ पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच करें।