भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरणा के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से महावीर इंटरनेशनल क्वीन्स की मार्गदर्शिका साधना भंडारी के सहयोग से पुनीत कॉलेज सें बीएड कर रही छात्रा को शिक्षा हेतु सहयोग राशि दी गई ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आए अध्यक्ष किरण बाफ़ना ने बताया कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और एक विकसित देश समाज के लिए युवा पीढ़ी का पढ़ा लिखा होना बहुत ज़रूरी है शिक्षा हेतु निरंतर क्वीन्स द्वारा निरंतर इस तरह के सेवा होते रहते हैं सचिव बीना जैन ने भामाशाह साधना भंडारी द्वारा किए गए इस पुनित कार्य की अनुमोदना की जोन अध्यक्ष मंजू खटवड भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे