देवली-जहाजपुर रोड पर स्कूली बच्चों, महिलाओं व अभिभावकों ने लगाया जाम
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बिंधियाभाटा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए देवली-जहाजपुर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। बिंधियाभाटा गांव के पास बबलू के कांटे पर स्कूली बच्चों, महिलाओं और अभिभावकों ने सड़क पर बैठकर घंटों आवागमन बाधित रखा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विद्यालय 12वीं कक्षा तक मान्यता प्राप्त है, लेकिन स्कूल में मात्र 4 से 5 शिक्षक ही कार्यरत हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा स्कूल में बैठने के लिए पर्याप्त कक्षा-कक्ष भी नहीं हैं, जिससे छात्रों को खुले में या एक ही कमरे में ठूंस-ठूंस कर पढ़ाया जा रहा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल को हटाने की भी मांग की और आरोप लगाया कि प्रिंसिपल बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते और स्कूल की व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने महिलाओं और अभिभावकों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल में शिक्षकों की संख्या नहीं बढ़ाई जाती और बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।