Homeभीलवाड़ाशिक्षको की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक संघ फुलिया...

शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक संघ फुलिया कलां ने सौंपा ज्ञापन,दी आंदोलन की चेतावनी

शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो – हनुमान शर्मा

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय उपशाखा फुलिया कलां ने उपशाखा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी फुलिया कला को शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि यदि सरकार संगठन की मांगों को शीघ्र नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।अजमेर संभाग संयुक्त मंत्री जगदीश लाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा अब याचना नहीं रण होगा ।आगामी रणनीति के बारे में बताया।संगठन ने शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का समय-समय पर ध्यान आकर्षित किया है लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया इससे शिक्षक आक्रोशित एवं उद्वेलित हैं l ज्ञापन में शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जावे शिक्षकों के सभी स्तर की पदों की लंबित है समयबद्ध कार्यक्रम तय का शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण हो न्यायालय में लंबीत तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों के पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश प्रदान करें l राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए l शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए एवं ऐसे कार्य जो शिक्षण व्यवस्था से संबंधित नहीं है इसमें न्यूनता होने पर शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाए l छठे एवं सातवें वेतन आयोग की मंशानुरूप वेतनमान देकर तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर किया जावे l इसमें टोंक जिलाध्यक्ष एवं अजमेर संभाग संयुक्त मंत्री जगदीश लाल गुर्जर, जिला सह संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद तेली, जिला प्रतिनिधि प्रशांत चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण गुर्जर, सभाध्यक्ष रामगोपाल मीणा, उप शाखा मंत्री आलोक प्रजापति, कोषाध्यक्ष शिवराज सुथार, उपसभाध्यक्ष कन्हैयालाल बलाई, डोहरिया संकुल संयोजक चंद्र प्रकाश स्वर्णकार, कनेछन खुर्द संकुल संयोजक ओम प्रकाश खारोल, राज्यास संकुल संयोजक राकेश धाकड़, देवरिया संकुल संयोजक ओमप्रकाश चौधरी, बृज मोहन महावार, सांगरिया संकुल संयोजक लक्ष्मी लाल सर्वा, नंद किशोर शर्मा, भंवर झाड़ोंदिया, मनोज पारीक,प्रिंस चौहान, महावीर प्रसाद शर्मा, सत्यदेव पुरोहित, बसंत नौलखा, ओम प्रकाश सेन सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES