बिजोलिया : मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बंजारा की अनुशंसा पर बिजोलिया के तीखी गाँव निवासी शिमला भील को स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने में आ रही आर्थिक समस्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में सहायता राशि एकत्रित कर बालिका को शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहयोग किया है । जानकारी के अनुसार भीलका बीए सिलेक्शन होने पर प्रवेश राशि की अनुपलब्धता होने से भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा 32 हज़ार 700 रुपए की राशि एकत्रित कर बुधवार को जगदीश खंडेलवाल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों ने भाजपा मंडल कार्यालय पर शिमला भील को राशि सौपकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस योगदान के लिए शिमला भील ने समस्त भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शांति लाल जोशी, जगदीश पुरी,शिव चंद्रवाल, देवेंद्र लक्ष्कार, मुकेश धाकड़,उमाशंकर वैष्णव, बलराम अहीर,गुलाब टाक,तुलसी रिजवानी, रामराज मीणा,मृत्युंजय सिंह उपस्थित रहें।


