Homeभीलवाड़ाशिक्षाविद पारीक ने डॉ खटीक का साफा पहनाकर किया सम्मान, सीबीएसई एग्जाम...

शिक्षाविद पारीक ने डॉ खटीक का साफा पहनाकर किया सम्मान, सीबीएसई एग्जाम मे बेटियां रही अव्वल

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विमल प्रकाश पारीक ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर में प्रार्थना सभा कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानाचार्य डॉ भंवर लाल खटीक को यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने पर साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया । पारीक ने डॉ भंवरलाल खटीक के द्वारा विद्यालय एवं संगठन के लिए समर्पित भाव से किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मॉडल स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थियों को एक कहानी के माध्यम से प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विमल प्रकाश पारीक ने नविता मूंदड़ा की पदोन्नति उप प्रधानाचार्य पद पर होने पर शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का सीबीएसई का रिजल्ट शिक्षकों की मेहनत के नतीजे शानदार रहा। बेटियां पढ़ाई की दौड़ में अव्वल रही
CBSE के रिजल्ट के अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाज़पुर की कक्षा 10 में
प्रथम स्थान पर जिहांशी जैन 84.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर प्रेक्षा मुंदड़ा 84.2 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर मोहम्मद साबिक़ 82.8 प्रतिशत रहे। साथ ही कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर कृतिका पंचोली 87 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर शिवानी मीणा 82.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान माधवी भट्ट 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डॉक्टर भंवर लाल खटीक व समस्त स्टाफ के सहयोग से स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निरन्तर प्रगति हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -