Homeभीलवाड़ाशिक्षिका ने युवक पर पत्रकार बनकर परेशान करने का लगाया आरोप,थाने में...

शिक्षिका ने युवक पर पत्रकार बनकर परेशान करने का लगाया आरोप,थाने में दी रिपोर्ट

मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के मण्डपिया चारणान में लेक्चरार के पद पर कार्यरत शिक्षिका ने कुछ लोगों के खिलाफ धक्का-मुक्की करने व एक युवक पर पत्रकार बनकर परेशान करने का आरोप लगाते हुये मंगरोप थाने में रिपोर्ट दी है।शिक्षिका प्रिया सांखला ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले चार बच्चे फैल हो गये थे।कुछ लोग बच्चों को पास करने केलिए उनपर दबाव बना रहे थे।वहीं शिक्षिका ने ग्रामीणों से कहा कि वों प्रिंसीपल से रिचेकिंग करा सकते है इसपर उसे कोई ऐतराज नहीं है।लेकिन कुछ लोग शिक्षिका को परेशान कर रहे थे।सोमवार सुबह जब शिक्षिका स्कूल पहुंची तो कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता की।कांस्टेबल रूपसिंह ने बताया कि शिक्षिका की सूचना पर वह डायल 112 लेकर स्कूल पहुंचे।जहांपर कुछ लोग शिक्षिका से अभद्रता करते हुए मिले।एक युवक वीडियो बना रहा था।उसे मना करने पर भी वह नहीं माना ओर अपने आप कों पत्रकार कहते हुए वीडियो बनाता रहा इसपर कांस्टेबल ने युवक से प्रेस का आईडी कार्ड बताने के लिए कहा लेकिन उसने जवाब नहीं दिया इसलिये कांस्टेबल ने उसका मोबाइल ले लिया।शिक्षिका ने बताया की वह युवक तीन चार बार पहले भी स्कूल में पत्रकार बनकर आकर उसे धमका चूका है।पुलिस ने शिक्षिका को आक्रोशित लोगों से बचाकर थाने पहुंचाया।जहां शिक्षिका ने कुछ लोगों पर अभद्रता व राजकार्य में बाधा पैदा करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है।शिक्षा विभाग ने हुड़दंग मचने की सुचना मिलने के बाद शिक्षिका कों एपीओ कर दिया है फिलहाल विभागीय जांच होने तक उन्हें अस्थाई तौर पर सुवाणा सीबीओ ऑफिस में लगाया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES