सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के गेगा का खेड़ा ग्राम पंचायत के सोपुरिया ( कुड़ी ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के चलते आज शुक्रवार सुबह छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा । आक्रोशित विद्यार्थियों ने आज शुक्रवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की । सूत्रों के अनुसार, इस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 383 छात्र-छात्राओं का नामांकन हैं, लेकिन मात्र 7 शिक्षक ही पढ़ाई करवाने के लिए उपलब्ध हैं, गत दिनों एक शिक्षिका को और लगाया गया, जिसके चलते विद्यालय 8 का स्टाफ हो गया । विद्यालय में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव साफ नजर आ रहा है। स्थिति को और गंभीर बनाता है, जिससे स्कूल में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । छात्र-छात्राओं का कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई अधूरी रह रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकार में है । उन्होंने बताया कि कई विषयों के लिए शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें स्व-अध्ययन पर निर्भर रहना पड़ रहा है । गुस्साए विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर शिक्षा विभाग और प्रशासन से तत्काल शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है, दो घंटे बाद समझाइश पर माने छात्र-छात्राएं, विद्यालय में पांच शिक्षकों को और लगाया गया । स्थानीय ग्रामीणों ने भी विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा कि शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की स्थिति लगातार खराब हो रही हं । क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे । सुचना पर कोटड़ी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक, सत्यनारायण पटवारी, अनिल बांगड़, पीईईओ गेगा का खेड़ा चंद्र सिह आदि मौके पर पहुंचे, जहा ग्रामीणों से समझाइश की, करीब दो घंटे बाद छात्र-छात्राएं व ग्रामीण माने तब स्कूल के ताले खोले। सुचना पर बड़लियास थाना दीवान सुनील बेनीवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक ने बताया कि विद्यालय में हाल ही लगाई गई शिक्षिका सहित आठ का स्टाफ है, वही चार और शिक्षकों की ड्यूटी सोपुरिया विद्यालय में लगाई, जरुरत पड़ने पर एक या दो शिक्षकों को और लगाया दिया जाएगा ।