स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पडेर क्षेत्र,जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने कई दिनों बाद समय निकालकर बुधवार फिर से,क्षेत्र में करवाए गई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया,इस दौरान आयुष्मान आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बिजेटा ग्राम पंचायत ईटूदां मैं संपन्न हुआ,वही राउप्रावि मनोहरगढ़ में नवीन कक्षा-कक्ष व मरम्मत निर्माण कार्य का शिलान्यास राउप्रावि मनोहरगढ़ ग्राम पंचायत इटुंदा मैं हुआ,इसी दौरान विधायक मद से निर्मित छायागृह निर्माण कार्य का लोकार्पण ग्राम पंचायत:लुहारीकला मैं किया गया,इस दौरान अन्य कार्यों के भी लोकार्पण एवं शिलान्यास हुए इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने लोगों की समस्या सुनी,ईस कार्यक्रम में मंडलों के पदाधिकारी,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,पार्षद,गांव के वार्ड पंच,जन प्रतिनिधि,एवं भाजपा कार्यकर्ता,ग्रामवासी उपस्थित रहे।