भीलवाड़ा । जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के बिरधोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रहलाद मीणा को शिक्षा विभाग ने छात्राओं द्वारा छेड़कानी करने का आरोप लगाने के बाद रायपुर ब्लॉक में एपीओ कर दिया था शिकायत के बाद पुलिस ने भी शिक्षक को हिरासत में ले लिया था । वही इस मामले में मंगलवार को छात्रों ने शिक्षक के समर्थन में विद्यालय गेट के ताला जड़कर शिक्षा का बहिष्कार कर दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की साथ ही एपीओ हुए शिक्षक को फिर से बहाल कर उसी विद्यालय में लगाने की मांग रखी इस दौरान छात्रों ने सड़क मार्ग पर भी जाम लगा दिया प्रदर्शन में ग्रामीणों ने भी साथ दिया और आरोपों को झूठा बताया । विद्यार्थियों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करने के प्रयास किए । गौरतलब है की कोटड़ी क्षेत्र के विरधोल गांव के सरकारी स्कूल में 12वी कक्षा की परीक्षा देने आई दो छात्राओं ने ड्यूटी पर मौजूद शिक्षक प्रहलाद मीणा पर छेडकानी और अश्लील हरकत करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे । उसके बाद परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक ईश्वर लाल को लिखित में इसकी शिकायत की इस पर कोटड़ी ब्लॉक के कार्यवाहक सीबीईओ उदयलाल स्वर्णकार को अवगत कराया उक्त रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक योगेश पारीक के पास पहुंची तो शिक्षक प्रहलाद कुमार को तुरंत एपीओ कर दिया गया वही परिजनों ओर छात्राओ की शिकायत पर कोटड़ी पुलिस ने भी शिक्षक को हिरासत में लिया था । अगले दिन मंगलवार सुबह जब छात्र विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक के समर्थन में प्रदर्शन शुरू कर दिया और विद्यालय गेट के ताला जड़ दिया वही सड़क मार्ग को जाम कर दिया शिक्षक का ग्रामीणों ने भी समर्थन किया और छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए शिक्षक को पुनः बहाल करते हुए इसी विद्यालय में लगाने की मांग की । प्रदर्शन को देखते हुए कोटड़ी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और छात्रों ओर ग्रामीणों से वार्ता कर मामले को शांत करने का प्रयास किया । जब शिक्षक को रायपुर रिलीव नही करने और जांच कमेटी को शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए तो उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ ।