बूंदी- स्मार्ट हलचल|सथूर के शिंदकेश्वर महादेव से कावड़ यात्रा निकाली गई । जिसमें मोटरसाइकिल पर कावड़िए चल रहे थे । आगे आगे डीजे व महादेव की झांकी चल रही थी । जगह-जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा व स्वागत किया गया । मार्ग में जगह जगह फल फ्रूट बांटे गए । कावड़ यात्रा सथूर शिंदकेश्वर महादेव से रवाना हुई शकरगढ़ पारदेश्वर महादेव श्री जगदीशपुरी आश्रम पहुंचे । वहां पर सभी कावड़ियों ने अभिषेक किया ।कावड़ यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा , शिंदकेश्वर महादेव समिति अध्यक्ष मनमोहन धाबाई , बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, सोजी लाल धगाल संरक्षक गुर्जर समाज , मीणा समाज जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा , पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, फौजी किशन लाल मीणा , सथूर के 12 गांव के लोग मौजूद रहे ।