Homeअजमेरपुष्कर मेले में दुल्हन की तरह सजे रेगिस्तान के जहाज

पुष्कर मेले में दुल्हन की तरह सजे रेगिस्तान के जहाज

Ships of the desert at Pushkar fair*ऊंट सजाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल/पुष्कर/अजमेर/अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। मेले में आए सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग और अजमेर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनका पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।पुष्कर मेले के रविवार को मेला मैदान में ऊंट सज़ाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें अजमेर समेत राजस्थान से आए ऊंट पालक अपने ऊंटों को दुल्हनों की तरह सजाकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। दुल्हन की तरह सजे ऊंटों देखने के लिए मेला मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे, वहीं विदेशी सैलानी भी ऊंटों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दिए।d3a75ac0 d631 4ae4 b8de 8a5eac90656d16ca0ee8 6de9 46d6 9259 de99cac60a91
ऊंट प्रतियोगिता में सीकर के शिशुपाल का पहला स्थान रहा, तो वहीं सीकर के ही विजेंद्र सिंह का दूसरा और पुष्कर के अशोक टांक का तीसरा स्थान रहा। ऊंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीकर के शिशुपाल ने बताया कि उन्होंने अपने ऊंट को बहुत ही सुंदर दुल्हन की तरह सजाया था और वे हर साल इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आते हैं। इस बार वे प्रथम आए हैं, जिसकी उन्हें अलग ही खुशी है।
*अन्य प्रतिभागियों ने किया हंगामा

ऊंट सजाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों ने निर्णायकों के निर्णय को गलत बताते हुए मेला मैदान में हंगामा किया। पुष्कर के ऊंट पालक राजू सिंह रावत ने बताया कि उसके ऊंट का शृंगार बहुत अच्छा था लेकिन उसके बावजूद उसे पुरस्कार नहीं दिया गया। उन्होंने निर्णायक मंडल पर दबाव में आकर अपना फैसला देने का आरोप लगाया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES