Homeभीलवाड़ाशॉर्ट सर्किट से खेत में लगी भीषण आग,10 बीघा फसल जलकर हुई...

शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी भीषण आग,10 बीघा फसल जलकर हुई खाक

मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के सियार गांव में स्थित एक खेत में शनिवार को आग लग गई जिससे खेत में खड़ी करीब 10 बीघा फसल धुं-धूकर जलकर राख हों गई।संजय वैष्णव नें बताया की उसका खेत भी समीप में है जिससे उसके खेत में पड़ा करीब दो गाड़ी खाखला जलकर राख के ढेर में तब्दील हों गया है।ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस एवं दमकल वाहन मौके पर पंहुचा जहां आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों व ग्रामीणों की मदद से दमकल नें आग पर काबू पा लिया।पुलिस नें सन्देह जताया है की खेत से गुजर रही बिजली लाइन में स्पार्किंग के कारण आग लग सकती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सियार निवासी रतनलाल जाट के दस बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग खेत में फैल गई।जिससे खेत में खड़ी सारी फसल जलकर राख हो गई। आग से निकलता धुंवा देखकर ग्रामीणों नें मौके पर पहुंचकर दमकल को सुचना दी।ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब दो से ढाई घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आसपास के खेतों में कटी हुई फसल एवं खाखला पड़ा हुआ था जिसे काफी नुकसान पहुंच सकता था।खेत मालिक के अनुसार खेत में जली फसल का बाजारी भाव करीब 2 लाख था इतने बड़े नुकसान से परिवार में मायूसी छा गई है।फिलहाल पुलिस खेत में लगी आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES