Homeभरतपुरशीतला सेड माता पूजन बासौड़ा पर्व शुक्रवार 29 मार्च 2024 को मनाया...

शीतला सेड माता पूजन बासौड़ा पर्व शुक्रवार 29 मार्च 2024 को मनाया जाएगा

शीतला सेड माता पूजन बासौड़ा पर्व शुक्रवार 29 मार्च 2024 को मनाया जाएगा।

तैयारी को लेकर हुई बैठक मैं लिया निर्णय
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/भुसावर कस्बे के हिंडौन सड़क मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर एवं खीरकरी भगत राज शीतला माता का पूजन एवं बासौड़ा का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक शुक्रवार 29 मार्च को मनाया जाएगा। जिसके लिए भक्त मंडल तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही हिंडौन सड़क मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर के भगत गोविंदा प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि मां शीतला सेड माता भक्त मंडल एवं जन सहयोग से आज गुरुवार को मंदिर प्रांगण परिसर में फूल बंगला झांकी एवं रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। वही आज गुरुवार को देर से साय भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां स्थानीय एवं दूर दराज से पधारे गायक कलाकार अपने-अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर माता का गुणगान करते हुए अरदास लगाई जाएगी। वही घर घर पर गुरुवार को नाहन किया जाएगा। जहां घरों पर देर शाम रोटी, चावल कढ़ी, पुआ, पकौड़ी, दही, पराठे, सब्जी, हलवा आदि पकवान बनाकर शुक्रवार प्रात काल शीतला माता को भोग लगाकर बासौड़ा पर्व मनाया जाएगा। जहां श्रद्धालु भक्त प्रेमी शीतला माता मंदिर पहुंचकर मनौती मांगते हुए परिवार में सुख, शांति समृद्धि एवं क्षेत्र में खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना को लेकर प्रार्थनाएं करते हुए ढोल नगाड़ा एवं डीजे पर बज रही भजनों पर नृत्य कर अपनी हाजिरी लगाई जाएगी। जिसके लिए मंदिर के भगत गोविंद प्रजापत ने सभी भक्त प्रेमियों एवं कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस अवसर पर इस अवसर पर विष्णु सेन धनपाल सैनी, सोनू सेठी, सोनू अरोड़ा, हितेश सिंगल सतीश सेन, भप्पे, मुकेश, ओमि, कमल, पप्पू पांडा सोनू बेध जी, विष्णु भगवान गुप्ता सहित बृजमोहन सोनी विजय,बिज्जो सोनी सहित अनेक धर्म प्रेमी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES