मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज होगा विशाल भण्डारा
पावटा,स्मार्ट हलचल/कस्बे के श्री सीताराम मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे पंच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्षेत्र के संत महात्माओं के पावन सानिध्य में भगवान के नगर भ्रमण की भव्य झांकी निकाली गई। भरतदास जी धाम टोरडा संत मंगलदास महाराज, भौमिया मन्दिर संत केशवदास महाराज गोपाल भैया मन्दिर संत मोहनदास रामायणी महाराज एवं जोहडा धाम संत ने भगवान पावन आरती कर झांकी को रवाना किया। जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मन्दिर परिसर पहुँच कर विसर्जित हुई। इस दौरान मन्दिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भगवान सीताराम जी की भव्य सजीव झांकी सजायी गई। नगर के जिस भी मार्ग से भगवान की झांकी गुजरी माता- बहिनों ने आरती उताकर व नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर भगवान की झांकी का स्वागत किया। मन्दिर पुजारी, सुभाष शर्मा, विनोद पुजारी, विशाल शर्मा, मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि को मन्दिर हवन कार्यक्रम होगा। तथा शुक्रवार प्रातः पूर्णाहुति के साथ भगवान श्री सीताराम जी सहित शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा पावटा अध्यक्ष अमरनाथ पटेल,मुकुन्द माधव कौशिक, चेतन शर्मा, मनीष सैन, अंकित गर्ग, परमानन्द शर्मा, अमोल शर्मा, दीपक पटेल, उमेश टांक, सुरेश शर्मा, प्रदीप सैन, ललित शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


